बगहा, दिसम्बर 18 -- बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुनिया वार्ड सात में मायके वालों ने बेटी के ससुराल में दामाद को घर में बंद कर दिया। विरोध पर दामाद की पिटाई करने के बाद गर्भवती बेटी को जबरन मायके लेकर चले गए। मामले में जमुनिया ब्रजमाता निवासी अजय राम ने एफआईआर दर्ज करायी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि अजय राम की शिकायत पर उसके ससुर श्यामपुर बैठनिया के मंशी राम, टेनु राम, साला मुक्ति राम, चंद्रशेखर राम को नामजद कियसा गया है।मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दिए बयान में अजय राम ने बताया है कि आरोपित उसके घर पर आए और उसकी गर्भवती पत्नी रिंकी देवी को मना करने के बाद भी अपने साथ अपने घर लेकर जाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिए। आरोपितों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। घर में रख...