गंगापार, जुलाई 22 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया क्षेत्र के हसनपुर मय चकमंसूर (बाबूगंज) गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसियों ने सास और बहू को पीटकर लहूलुहान कर दिया। उपरोक्त गांव निवासी रामसेवक भारतीया ने पुलिस को बताया कि पत्नी निशा देवी व वृद्ध मां घर में बैठी हुई थी। सोमवार शाम पड़ोस के ही उमाशंकर व किन्सन देवी पत्नी प्रेमशंकर, सरिता देवी पत्नी पन्नालाल, रीता देवी पत्नी उमाशंकर अचानक एक राय होकर मेरे घर पर चढ़ आईं। कूड़ा फेंकने की बात कहकर अपशब्द कहने लगे। विरोध पर उक्त लोगों ने निशा देवी को लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। शोर-शराबा सुनकर रामसेवक की बूढ़ी मां पहुंची और बीच-बचाव करना चाहा तभी वहां मौजूद उमाशंकर ने वृद्धा को लाठी डंडों से पीट दिया। मामले की शिकायत पर बहरिया पुलिस ने आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत...