शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- नगर के मोहल्ला लखपेड़ा निवासी गुड्डू की पत्नी सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व तेज आंधी आई थी। तभी पड़ोस में रह रही सास के घर की टीन शेड उड़कर उसके टीन शेड पर आकर गिर गई थी। जिससे टीन के छह तखते टूट गए थे। आरोप है कि, वह इसकी शिकायत करने अपनी सास के घर गई थी। जहां सास ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा पति ने भी अपनी मां का पक्ष लेकर उसके साथ पिटाई की। जिससे शरीर में गुम चोटें आई है। सोमवार को सरोज देवी ने पुलिस को तहरीर देकर पति और सास के खिलाफ कार्यवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...