सासाराम, अक्टूबर 9 -- सासाराम, नगर संवाददता। स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के निर्धारित कार्यक्रम के रेलवे ने गुरुवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया। इस अवसर पर सासाराम, डेहरी स्टेशनों पर स्थित कैंटीनों, फूड स्टॉलों और पैंट्री कारों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। खाद्य भंडारण क्षेत्रों, बर्तनों की सफाई व्यवस्था और कचरा निस्तारण की प्रक्रिया की विशेष रूप से जांच की गई। खाद्य विक्रेताओं, रसोइयों और सेवा कर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और साफ-सुथरे संचालन के लिए जागरूक किया गया। सफाई के साथ-साथ गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लाभों को समझाया गया तथा संबंधित स्थलों पर उपयुक्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...