सासाराम, दिसम्बर 4 -- सासाराम, नगर संवाददाता सासाराम विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता को विधानसभा में पार्टी का सचेतक बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधायक दल के नेता और सचेतक चुनने के लिए अधिकृत किया गया था। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता को विधानसभा में पार्टी का सचेतक बनाया गया है। विधायिका सनेहलता को नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के और एनडीए नेताओं ने बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...