गोपालगंज, अप्रैल 22 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के सासामूसा बाजार के समीप एनएच 27 पर मंगलवार की शाम एक विवाद के दौरान बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के खारेवाहा गांव निवासी कुंदन पांडेय के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...