गोपालगंज, जुलाई 2 -- कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामूसा बाजार में बुधवार को एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। घटना के संबंध में सिरिसिया बाबू टोला निवासी मुस्ताक अहमद ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि वह बाजार करने सासामूसा गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...