हाथरस, जून 27 -- सासनी। शासन और जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पंचायत सासनी में नाला नालियों के सफाई अभियान को अधिशासी अधिकारी विकास जैन के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर निरंतर चलाया जा रहा है । गुरुवार को नानऊ रोड के मझौले नाले के सफाई अभियान में मोहल्ला क़स्साबान में मझौले नालों का सफाई अभियान सघन रूप से चलाया गया जिसमे अवैध मीट की दुकानों का अतिक्रमण अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व मे हटवाया गया । जिन दुकानदारों ने स्वयं मौके पर ही अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, तो नगर पंचायत की टीम द्वारा हटाया गया और उक्त मार्ग को अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्त किया गया ।जिससे रास्ता भी साफ हो गया। शाम को अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत के हाइवे पर आ रहे बड़े नालों की सफाई को देखा और साफ सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अधिक...