फिरोजाबाद, जुलाई 26 -- फिरोजाबाद में जैसे ही आगरा में हुए हादसे में सास, उसकी बहू और नाती की मौत की सूचना मिली वैसे ही कोहराम मच गया। हर कोई मृतकों के घर की ओर दौड़ पड़ा। जो परिवार के लोग थे वे सीधे आगरा के लिए रवाना हो गए। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि जो परिवार थोड़ी देर पहले हंसी खुशी गया है, वह कैसे हादसे का शिकार हो गया। आगरा में ही पोस्टमार्टम होने से रिश्तेदार, परिवार और आसपास के लोग शवों के आने का शाम तक इंतजार करते रहे। हर कोई एक दूसरे को ढांढस बंधाने में जुटा था। थाना रामगढ़ की रुखसाना पत्नी मोहम्मद सफी निवासी गली नम्बर 22 कश्मीरी गेट उसके बेटे की बहू मुमताज पत्नी नदीम अख्तर और मुमताज का बेटा बिलाल (10), बिलाल का छोटा भाई निसार कार से आगरा गए थे। उनको ट्रेन पकड़नी थी। रुकसाना की गंगापुर में बेटी बबली रहती है उसके यहां पर सभी ...