पटना, दिसम्बर 29 -- प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाज सुधारक सावित्रीबाई फूले की 195 वीं जयंती समारोह दरोगा राय पथ स्थित फूले स्मारक स्थल पर तीन जनवरी को होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में सोमवार को माली-मालाकार कल्याण समिति की बैठक हुई। भाजपा मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई मंत्रिगण, नेता और राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। बैठक में मनोज मालाकार, नागेंद्र मालाकार, किशोर भगत, विनोद मालाकार, पंकज मालाकार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...