अमरोहा, मई 28 -- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर स्थानीय सनातन जागरण मंच पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर की पुरानी तहसील पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वीर सावरकर ने सिखाया कि खुद को तिल-तिल जलाकर देश के लिए कैसे जिया जा सकता है। इस दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल, अतुल शर्मा, अनुपम त्यागी, अंकित गुप्ता, रोहतास सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, मुनीश सागर, सचिन कुमार गुप्ता, मोहित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विभोर अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...