कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि श्रावण मास की शुरुआत से पहले ही कटिहार का बाजार हरियाली से सराबोर हो उठा है। दुकानों में हरी-हरी चूड़ियों की चमक और सुगंधित मेंहदी की महक ने माहौल को पूरी तरह सावनमय बना दिया है। सुहागिनों की पहली पसंद मानी जाने वाली हरी चूड़ियों की खरीदारी के लिए महिलाएं बाजार का रुख कर रही हैं, जिससे स्थानीय बाजारों में रौनक लौट आई है। कटिहार के स्टेशन चौक, मंगलबाजार, चूड़ीपट्टी, बड़ा बाजार और कॉलेज चौक स्थित सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। दुकानदारों ने एक सप्ताह पहले ही सावन के मद्देनजर श्रृंगार सामग्री और चूड़ियों का भंडारण कर लिया था। कई दुकानों ने खास सावन डिस्प्ले और ऑफर भी लगा रखे हैं ताकि ग्राहकों को अधिक विकल्प मिल सकें। स्थानीय दुकानदार रमेश सोनी ने बताया, कि सावन में मह...