चाईबासा, अगस्त 4 -- गुवा, संवाददाता। प्रगति ग्रुप महिला समिति, मेघाहातुबुरु के तत्वावधान में सामुदायिक भवन में शनिवार की शाम सावन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने पारंपरिक श्रृंगार, लोक गीत, नृत्य और उल्लास के संग प्रकृति और संस्कृति को एक रंगमंच पर सजा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ग्रुप एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलवम, पुष्पा सुमन, सुष्मिता रॉय, सुनीता थापा, सुषमा योगेश राम, रंजना प्रमोद सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। इस आयोजन में महिलाओं व बच्चियों ने पारंपरिक लोकगीतों पर झूमते हुए सावन की फुहार को गीतों में पिरोया। डांस, सिंगिंग और श्रृंगार प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। प्रतिभागियों की सुंदर प्रस्तुति पर सभागार तालियों से गूंज उ...