प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सावन में कांवर यात्रा के चलते शास्त्री पुल पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुल की एक लेन कांवरियों के लिए रहेगी। अन्य बड़े वाहन और बसों का मार्ग बदला जाएगा। सिविल लाइंस बस अड्डे से चलने वाली वाराणसी और गोरखपुर रूट की बसें डायवर्ट की जाएंगी। ये बसें झूंसी के रास्ते न जाकर फाफामऊ होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी। इससे यात्रा की दूरी बढ़ जाएगी, जिसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर वाराणसी रूट पर दिखेगा। अभी तक प्रयागराज से वाराणसी का किराया 197 रुपये है, लेकिन सावन के दौरान बढ़कर 225 रुपये हो जाएगा। दरअसल, डायवर्जन के बाद 126 किलोमीटर की दूरी 144 किलोमीटर हो जाएगी। इस तरह एक यात्री को 28 रुपये अधिक देना होगा। वहीं, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को भी झटका लगेगा। ...