भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह शुरू होने में अब 28 दिन शेष रह गए हैं। इस बार 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस सावन में चार सोमवारी व्रत होगा। पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई को है। दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत 4 अगस्ता को है। भगवान शिव की आराधना का यह पवित्र महीना भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि इस बार सावन में चार सोमवार व्रत होंगे। इस माह में भगवान महादेव की पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। विशेषकर सोमवारी व्रत रखने वालों को जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पूजा सामग्री में बेलपत्र, रुद्राक्ष और शिवजी के लिए पीला वस्त...