नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, संवाददाता। इस बार सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। शिव मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट और विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार सावन में चार सोमवार का संयोग बन रहा है। सावन पर पूजा अर्चना के लिए सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, वोडा महादेव मंदिर और सेक्टर-44 स्थित शिव शक्ति मंदिर और सेक्टर- 20 श्रीहनुमान मंदिर के साथ-साथ सभी मंदिरों में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रीहनुमान मंदिर के महासचिव संदीप पोरवाल ने बताया सावन में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में खास इंतजाम किए जाएंगे। इसे लेकर आठ जुलाई को मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें तैयारियां को लेकर चर्चा की जाएगी। सेक्टर - 19 सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हरेंद्र नाथ दुबे से बताया कि भगवान शिव की विशेष स्तुति और शिव महापुराण क...