गिरडीह, जुलाई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शनिवार को हुट्टी बाजार स्थित जिला कार्यालय प्रांगण में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुचिता देवी कर रही थी। सावन मिलन में महिलाएं हरे परिधानों में पहुंची और खूब झूमी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा भामाशाह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। मौके पर महिला अध्यक्ष सुचिता देवी, महासचिव विनीता, सोनी साहा आदि थी। मौके पर महिला अध्यक्ष सुचिता देवी ने कहा कि कहा कि सावन माह वर्ष का सबसे पवित्र और मनोहारी समय होता है। जिसमें शिवभक्त भक्ति में लीन रहते हैं। सावन की बारिश और हरियाली से सजी धरती सभी के मन को शांति और आनंद प्रदान करती है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों और सौंदर्य...