रामपुर, अगस्त 5 -- टांडा। सावन मास के अवसर पर महंत केशब मुनि महाराज के नेतृत्व में सोमवार को अपराह्न के बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिव मंदिर थाना टांडा से शुरू होकर नगर के निकटवर्ती गांव बादली स्थित प्राचीन शिव मंदिर उदासीन आश्रम में जाकर सम्पन्न हुई। उसके बाद 36 घंटे के लिए रामचरित्र मानस कथा प्रारम्भ हुई। महिला श्रद्धालुओं सोमवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा थाना टांडा में स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ हुई जो नंगर के मोहल्ला नबाबपुरा, सीएचसी, एसडीएम आवास के सामने से गुजरते हुए ग्राम बादली के प्राचीन शिव मंदिर उदासीन आश्रम पर जाकर सम्पन्न हुई कलश यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान महंत केशव मुनि महाराज, लक्ष्मण गिरि महाराज, सीताराम बाबा, प्रखर सक्सैना, डॉक्टर राजवीर, विकास शर्मा, प्रदीप गुप्ता, तुष...