बोकारो, जुलाई 29 -- सावन महोत्सव सह मिलन समारोह मना दामोदा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चंद्रपुरा-दुग्दा शाखा की ओर से दुग्दा स्थित दुग्दा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सावन महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों द्वारा आयोजन में चंद्रपुरा, दामोदा, करमाटांड़ व दुग्दा क्षेत्र में निवास करने वाले मारवाड़ी समाज की सभी महिलाएं युवतियां और बच्चे शामिल हुए। यहां कई तरह की प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मिलन समारोह की व्यवस्थापिका की भूमिका महिला समिति की कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बखूबी निभाई। अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं सचिव ममता मित्तल ने कहा कि इस तरह का आयोजन मारवाड़ी समाज की परंपरा को आने वाले पीढ़ी को देने के लिए आयोजित की जाती...