अमरोहा, जुलाई 17 -- सावन माह में बड़ा बाजार स्थित श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर में प्रतिदिन रात्रि में महाआरती की जा रही है। सावन पूर्णिमा तक प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बुधवार रात भी महाआरती आयोजन से वातावरण भक्तिमयी बन गया। इस दौरान सुधीर अग्रवाल, पवन कौशिक, सुभाष माहेश्वरी, प्रतुल शर्मा, प्रदीप भटनागर, विकास व्यास, अतुल पंडित, अनुज माहेश्वरी, उमेश पाठक, नितिन, उमेश शर्मा, प्रत्यक्ष पाठक, मोहन पंडित, अनुज शास्त्री समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...