मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर महिला मंच की ओर से चैंबर ऑफ कॉमर्स के शुभकरण केडिया सभागार में दो दिवसीय सावन मन मेला शुरू हुआ। मेले का उद्घाटन मेयर निर्मला साहू ने किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष मधु पंसारी ने और संचालन सुमित्रा सुरेका ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सपना अग्रवाल ने किया। मेले में राखी, कामदार और बनारसी साड़ी, ज्वेलरी, होम इंटीरियल के लिए अनेकों प्रकार के सजावटी सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले को सफल बनाने में मंच की डॉ उर्मिला बंका, सुमित्रा सुरेका, ललिता सिंघानिया, कुसुम चाचान, समिता अग्रवाल, पूजा केजरीवाल, पूजा सुरेका, पूजा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, प्रेरणा गुप्ता, नीतू अग्रवाल, शैल अग्रवाल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...