लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देव स्थान और नीलकंठ मैदान में समर्पण और सेवा की मिसाल बने भंडारा पूरे सावन माह चलते रहे। जहां हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण किया। जिन भक्तों भंडारे का प्रसाद नहीं लिया। जो व्रत थे, उन्हें फलाहार कराया गया। सावन माह गोला के नीलकंठ मैदान में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित निशुल्क भंडारे में हर सोमवार को शिवभक्तों व कावड़ियों के लिए भोजन, जलपान की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा कार्यों में युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन सभी ने मिलकर भरपूर योगदान दिया। सावन के अंतिम दिन तक रोज़ाना सैकड़ों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया। इसी तरह कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देवस्थान पर भी पूरे सावन भंडारा और फलाहार की व्यवस्था रही। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, हलवा औ...