कटिहार, जुलाई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्मप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। इस वर्ष सावन माह का शुभारंभ शुक्रवार, 11 जुलाई से हो रहा है। जैसे-जैसे श्रावण मास नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जिले भर के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल परवान चढ़ने लगा है। बाबा गोरखनाथ धाम, महादेव मंदिर कटिहार, फलका, मनिहारी, कुर्सेला और प्राणपुर के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक की भव्य तैयारी की जा रही है। पंडित अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस पूरे महीने में भक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और सोमवार व्रत के माध्यम से भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए विशेष श्रद्धा से पूजा करते हैं। इस बार पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा सावन श्रावण मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा। हर सोमवार को व्र...