सुपौल, जुलाई 5 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। सावन माह के आगमन के साथ ही नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में तैयारियों का दौर आरंभ हो गया है। मंदिरों का रंग-रोगन किया जा रहा है।।सावन के प्रत्येक रविवार को जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। इसके अलावा नगर सहित अन्य शिवालयों में भी सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बाजार क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित अजगैबी काली दुर्गा शिवालय, दुर्गा मंदिर शिवालय, केजरीवाल शिव मंदिर, पटवारी शिव मंदिर,लटूरी शिव मंदिर, कोसी कॉलोनी शिव मंदिर आदि में भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...