प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल व यातायात पुलिस के तमाम दावों के बावजूद सावन के पहले सोमवार को झाम की समस्या ने विकट रूप अख्तियार कर लिया। खासकर शास्त्री पुल पर शाम के समय राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। वनवे ट्रैफिक में दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात पुलिस भी बेबस नजर आई। लोगों को पुल पार करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सावन माह में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से वाराणसी मार्ग पर भीटी तक नौ अगस्त तक वनवे ट्रैफिक लागू किया है। साथ ही भारी वाहनों का शास्त्री पुल पर नोइंट्री लगा दी गई है। पुलिस ने अलोपीबाग चुंगी से ही बैरिकेडिंग लगाई है। हालांकि सावन के पहले सोमवार को पुलिस प्रशासन की सारी तैयारी फेल नजर आई। वनवे ट्रैफिक में...