गया, जुलाई 11 -- महादेव की आराधना का पावन माह सावन शुक्रवार से शुरू हो गया। अब एक माह यानी सावन पूर्णिमा तक भगवान भोले की आराधना में लगे रहेंगे। सावन शुरू होते ही मंदिर और धाम हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंजने लगे हैं। पहले दिन से ही प्रमुख धामों पर जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। घर, मंदिर से लेकर वाहनों में भगवान शंकर के भक्ति गीत गूंजने लगे हैं। गया स्टेशन से बाबाधाम जाने का सिलसिला जारी है। ऊं नम: शिवाय के जयघोष से गूंजते रहे शिवालय भगवान शंकर की उपासना का माह श्रावण के पहले दिन शुक्रवार की सुबह शिवालय हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठे। शहर के प्रमुख मंदिरों में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, गंगाजल, और फूल चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्कग्न की। शि...