गंगापार, जुलाई 27 -- सावन के सोमवार को संभावित कांरवरियों की भीड़ को देखते हुए सिरसा कस्बे के बभनौटी बस्ती स्थित श्री नाथ बाबा धाम में तैयारी तेज हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा विपिन कुमार उर्फ लखन केशरी ने बताया कि बाबा श्री नाथ धाम के गर्भ गृह में स्थित शिव लिंग के आसपास पूजा पाठ स्थल को साफ करवा दिया गया है। मंदिर के आसपास भी साफ-सफाई करवाई गई। उधर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की स्नान के लिए आने वाले भीड़ को देखते हुए चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के साथ गंगा घाट गए, स्नान घाट को देखा। गंगा जल स्तर नीचे खिसक जाने से कीचड़ अधिक हो गया है। कीचड़ की ओर कोई श्रद्धालु न जाए इसका ध्यान रखते हुए गोताखोर व जल पुलिस तैनात रहेगी। उधर भटौती पहाड़ी स्थित श्री सिद्धेश्वनाथ नाथ धाम में रविवार को भी भारी संख्या में श...