हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर 01 - महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 18 के पास बाढ़ के पानी से घिरे तेरसिया के घर। हाजीपुर 02 : गांधी सेतु के नीचे तेरासिया गांव में घुसा बाढ़ का पानी। और डूबी झुग्गी-झोपड़ी हाजीपुर 03 : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 01 के पास तेरासिया के कई घरों एवं खेतों में घुसा पानी हाजीपुर 04 : सदर अस्पताल के एएनएम छात्रावास में घुसा बारिश के पानी और डूबा सामान हाजीपुर 05 - कचहरी रोड में जलजमाव के बीच ठेला पर रखा सामान ले जाते ठेला चालक हाजीपुर 06 - सदर अस्पताल में जल जमाव से होकर जाती गाड़ियां. हाजीपुर 07 - राजेंद्र चौक पर स्थित पोस्टऑफ़िस में जमा बारिश का पानी जिसे मोटर पंप लगाकर निकाला जा रहा। हाजीपुर 08 : बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी जलअभिषेक को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़। हाजीपुर 09 - अंतिम सो...