शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- सावन की फुहारों में भीगी शाम में कविता की बूंदों ने रस घोल दिया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की शाहजहांपुर इकाई द्वारा एक होटल में 'काव्य फुहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से पधारे वरिष्ठ कवि राधे मोहन मिश्र 'मटियारी के सम्मान में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर एडीएम रजनीश मिश्र, डॉ रवि मोहन एवं कवि मटियारी ने किया। संस्था अध्यक्ष सरिता बाजपेई 'साक्षी' ने सावन पर रसमय वंदना प्रस्तुत कर माहौल को श्रृंगार रस से भर दिया। राधे मोहन मिश्र 'मटियारी' की भोजपुरी रचनाओं को भी खूब सराहा गया। एडीएम ने सुनाया - "रोज़ मिलते हैं लेकिन मुलाक़ात नहीं होती...", तो संचालक डॉ इन्...