फरीदाबाद, जुलाई 14 -- बल्लभगढ़। सावन में बारिश की झड़ लगते ही सावन की प्रमुख मिठाई घेवर की बाजार में बिक्री शुरू हो गई है। इधर, तीज का त्यौहार भी नजदीक होने से घेवर की बिक्री बढ़ने लगी है। अभी से ही कोई अपनी बहन के लिए ले रहा है तो कोई अपनी बेटी की ससुराल में भेजने के लिए घेवर खरीद रहा है। लेकिन इस बार दुकानदार महंगाई को लेकर खासे परेशान है। उनकी माने तो कच्चा मॉल के दाम ज्यादा बढ़े है, लेकिन घेवर के दाम में केवल 40 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। मिठाई के बड़े दुकानदार हो या फिर छोटे दुकानदार सभी इन दिनों घेवर को बनवाने और बेचना शुरू कर दिया। घेवर के सामने ग्राहक भी दूसरी मिठाइयों को आसानी से नहीं पकड़ रहा है। ग्राहकों की आपूर्ति करने के लिए दुकानदारों ने घेवर बनाने के अधिक से अधिक कारीगर लगाए हुए हैं। अधिकत्तर दुकानों पर दो तरह का घेवर तैयार किया...