सोनभद्र, अगस्त 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित श्रीराम जानकी संकट मोचन मंदिर पर शनिवार की देर शाम भव्य कजली महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन मंदिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भजन गायक भैया लाल पाठक और दिलकश भारती ने कजली महोत्सव का शुभारंभ भगवान गणेश जी के मधुर भजनों के साथ किया। भजन गायकों ने सावन के बरसे बदरिया शिव के नाचे कांवरिया, आई गौरा भंगिया के गोलवा, आई सावन की बहार, छाई घटा घनघोर बन में, बोलन लागे मोर सहित एक से बढ़कर एक कजली एवं भजनों का गायन किया। कजली सुनकर वहां उपस्थित श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के भजनों की धुन पर झूमने लगे। वहीं भजन गायकों के साथ तबला पर पिंकू द्विवेदी व बैंजो पर प्यारे लाल ने संगत किया। इसके पूर्व प्रधान पुजारी राजकुमार पांडेय ने मंदिर में स्थापित श्री राम दरब...