कोडरमा, जुलाई 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा द्वारा 19 जुलाई को भव्य सावन मेला का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा। सावन मेला में महिलाओं और बच्चों के लिए कई तरह के स्टॉल की व्यवस्था की गई है। इस मेले में फूड, फैशन, ज्वेलरी, बेकरी, घरेलू सजावटी वस्तुएं, गेम्स व मनोरंजन के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जो हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा बम्पर हाउजी रहेगा, जिसमें विजेता को मिलेगा 10 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जायेगा। अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि यह मेला महिलाओं की प्रतिभा को मंच देने, पारिवारिक मेलजोल को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...