रांची, जुलाई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी पर आज पहाड़ी मंदिर सहित शहर के शिवालयों में हजारों शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। राजधानी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में पहली सोमवारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर सीढ़ियों और मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है। राजधानी के अन्य सभी प्रमुख शिवालयों की साज-सज्जा और पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहाड़ी मंदिर में साढ़े तीन बजे सरकारी पूजा के बाद कांवरियों के द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। मंदिर जाने वाले मार्गों पर छह जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। पिस्का मोड़ स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर, चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर, हिनू महावीर मंदिर समेत अपर बाजार, हरमू, धुर्वा, हटिया, कांके, नामकुम के शिवालयों मे...