नई दिल्ली, जुलाई 11 -- राजस्थान में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। सावन की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भरतपुर जिले में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। जिले में 1 जून से 10 जुलाई तक कुल 212.62 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो पिछले साल की तुलना में 22.75 एमएम अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में 189.87 एमएम बारिश हुई थी। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार इस साल जिले में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा 1 जुलाई को बयाना में दर्ज की गई, जहां 111 एमएम पानी बरसा। वहीं जिले की औसत बारिश 542.43 एमएम मानी जाती है, ऐसे में अब भी करीब 330 एमएम बारिश की जरूरत है। अभी बाकी है बारिश का कोटा, पर शुरुआत उम्मीदों भरी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता बनै सिंह ने बताया कि नवगठित डीग जिले समेत भरतपुर क्षेत्र की औसत बारिश 542.43 एमएम है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों की बात करे...