गोपालगंज, जुलाई 28 -- भोरे,एक संवाददाता। प्रखंड की लामीचौर पंचायत के पुरानी बाजार से सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालय तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर झरही नदी के किनारे पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कन्याओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद गांवों का भ्रमण करते हुए पुन: शिवालय पहुंची। शिवालय में शिवलिंग पर जल अर्पण कर बोलबम के जयकारे लगाए। इससे वातावरण भक्तिमय बन गया।शिवभक्तों के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...