हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। सावन माह अब समाप्ति की ओर है। चार अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे सावन की अंतिम सोमवारी की तैयारी शुरू हो गई है। शिव मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है। शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर, पंच मंदिर, नूरा शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी, हरिहर धाम मंदिर लाखे, बाबू गांव शिवालय, श्री नृसिंह स्थान मंदिर शाहिद सहित जिले के 1100 से अधिक शिव मंदिर अंतिम सोमवारी को लेकर सज धज कर तैयार है।सावन की अंतिम सोमवारी महिला व्रती जहां उपवास कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगी। वही बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी जलाभिषेक से पीछे नहीं रहेंगे। पुलिस लाइन शिवालय के पंडित बिंदेश्वरी पांडे के अनुसार सावन माह के अंतिम सोमवारी को पूजा पाठ...