लखनऊ, जुलाई 27 -- संगीत भवन अकेडमी की ओर से गोमती नगर के ग्रांड इटिंग प्वॉइंट के हॉल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि रोमी बनर्जी और तुहिन बनर्जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। महिलाओं ने यहां पर भगवान शिव और गौरा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने सावन का महीना पवन करे शोर..., सावन की ऋतु है आजा मां, हम झूला तुझे झुलाएंगे..., चुनरिया सतरंग बरसे लाग, सजन भये खेतवन के राजा.., कैसे खेलन जैबो सावन मा कजरिया.. सरीखे तमाम सावन गीत, कजरी की सुंदर प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी। संगीत भवन अकेडमी की निदेशक निवेदिता भट्टाचार्य ने बताया कि नृत्य की प्रस्तुति देने वालों में सुमन मिश्रा, माधुरी सोनी, सत्या सिंह, पूनम सिंह, नेहा श्रीवास्तव, सीमा सिंह, अद्रिका, अविका, अवयुक्ता, कर्णिका, गुनाश्री, अर्नवी, अमीय...