हापुड़, जुलाई 19 -- सावन मास का दूसरा सोमवार आने से एक दिन पहले ही गंगानगरी ब्रजघाट में भक्तिभाव और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई देने लगा है। ब्रजघाट गंगा घाट से लेकर हाईवे तक शिवभक्तों की टोलियां लगातार गंगाजल भरकर अपने गांवों और शहरों की ओर लौट रही हैं। कल सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्त शिवालयों में जलाभिषेक की पूरी तैयारी में हैं। पंडित विवेक कृष्ण अत्री ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद समेत सैकड़ों स्थानों से आए श्रद्धालु 5 से 6 किलोमीटर लगातार पैदल चलते हुए हर हर महादेव के जयघोष के साथ गंगाजल लेकर रवाना हो रहे हैं। कांवड़ मार्गों पर शिविरों में सेवा का सिलसिला भी चरम पर है। जगह-जगह फल, दूध, एनर्जी ड्रिंक और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। महिला श्रद्धालु, बुजुर्ग और बच्चे भी अपनी-अप...