बागपत, जुलाई 21 -- सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शहर से लेकर गांवों तक के शिवालय दिनभर श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजते रहेंगे। श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। वहीं, पुरा महादेव गांव के एतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। वहीं, सोमवार से मंदिर में चार दिवसीय श्रावणी मेला भी शुरू हो जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ियां भी जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचेंगे। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि प्रमुख शिवालयों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं, पुरा महादेव मंदिर में श्रावणी मेला भी सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसके मद्देनजर मंदिर में अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...