अमरोहा, मई 31 -- सावन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी बिंदुओं पर मंथन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। भारी संख्या में कांवड़ियों के गुजरने की संभावना जताई जा रही है। इस बार सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। ऐसे में इसी दिन से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे व सावन माह का समापन नौ अगस्त को होगा। सावन माह की शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाई जाएगी। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। अमरोहा व आसपास क्षेत्र में सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने की परंपरा है। दूरदराज के कांवड़िये बृजघाट के लिए रवाना होंगे। कांवड़ यात्रा के चलते नेशनल हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। कांवड़ियों ...