लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सावन और चैती मेलों को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष अरुण अवस्थी ने शनिवार को पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और कहा कि ये मेले धार्मिक, सांस्कृतिक और जनसामान्य की आस्था से जुड़े हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सावन में प्रत्येक सोमवार को लगभग 5-6 लाख श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, जबकि चैती मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चलते बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। राजकीय दर्जा मिलने से नगर की व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थानीय विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। संगठन ने नगर पालिका अध्यक्ष से इस प्रस्ताव को राज्य सरकार तक पहुंचाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...