प्रयागराज, अगस्त 2 -- रुद्रा आकृति अपार्टमेंट अरैल तिराहा नैनी में शनिवार को सावन उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में संगीतमय गीत-नृत्य के साथ कजरी व सावनी गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। संचालन कर रहीं सरिता खुराना ने कहा कि सावन उत्साह और उमंग का प्रतीक है। सावन उत्सव सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देता है। इस मौके पर उत्कलिका केशरी, स्वेता सिंह, अर्चना मिश्र, पूजा राय, हरशू खुराना, सोनी सिंह, सुमित्रा रंजन, सागरिका मैती, रितु श्रीवास्तव, रागिनी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...