अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महिला विकास समिति की ओर से भगवान देवी धर्मशाला में सावन उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। अक्रूर जी महाराज व सरस्वती मॉ की प्रतिमा की समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित किए व गणेश वंदना मुस्कान ने की। उसके बाद संजना, कंचन, आभा, मीरा गुप्ता, सावन की मल्हार गाए। कृष्णा गुप्ता ने सावन सावन भोले जी तुम्हें सावन मुबारक हो नगीना की टीम ने नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन नैंसी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में गिनीशा वार्ष्णेय, कुमकुम वाला, भारती गुप्ता, इंदु वाला, ममता गुप्ता, संजना, खुशबू, प्रभा, नगीना आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...