वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। कथावाचक पं. श्रीकांत शर्मा 'बालव्यास सावन में काशी में 18वीं बार श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। काशी सत्संग सेवा समिति की ओर से महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक होने वाली कथा की सभी व्यवस्था श्रीश्याम मंडल ट्रस्ट संभालेगा। यह 35वां अवसर होगा जब बालव्यास काशी में श्रावण में कथा का सुनाएंगे। इससे पहले वह छह बार शिवपुराण, पांच बार रामकथा, चार बार देवीभागवत, एक बार भक्त चरित्र की कथा का पारायण काशी में कह चुके हैं। व्यापारी दीपक बजाज एवं ट्रस्ट के मंत्री राजेश तुलस्यान के अनुसार कथा रोज दिन में 3 से शाम 6 बजे तक होगी। आयोजन सफल बनने के लिए रविवार को मारवाड़ी समाज भवन में बैठक हुई। सुनील नेमानी, दीपक बजाज, नारायण अग्रवाल, नारायण शाह, राजेश अग्रवाल यजमान बनाए गए। प्रचार मंत्री ...