हाथरस, सितम्बर 29 -- नवरात्र में चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान फेज-5.0 के तहत रहेगा रूट डायवर्ट जिले में रन फार इम्पावरमेंट कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले में रहेगा रूट डायवर्जन हाथरस, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दौरान चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद में रन फार इम्पावरमेंट कार्यक्रम के तहत रूट डायवर्ट रहेगा। सोमवार को "मिशन शक्ति" अभियान के पंचम चरण के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद में रन फार इम्पावरमेंट कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें काभी भीड़ होने के सम्भावना है । सोमवार को प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त तक यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु । यातायात व्यवस्था / रूट डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा । जिससे यातायात व्...