फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लीलो आफ 220 केवी छिबरामऊ-फर्रुखाबाद लाइन सर्किट प्रथम का 400 केवी उपकेंद्र पर लीलो लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह लाइन कभी भी ऊर्जीकृत की जा सकती है। ऐसे में बिजली निगम ने लाइन क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को सतर्क किया है। 2 लाख 20 हजार वोल्ट की इस पारेषण लाइन जहां से गुजग्ेगी वहां पर लोगों को तारों से दूरी बनाये जाने को कहा गया है। यही नही लाइन कॉरिडोर के मध्य से 17.5 मीटर दोनों तरफ कोई भी निर्माण भी न करने की हिदायत दी गयी है। बिजली निगम की ओर से बिजली ग्रिड को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाये जाने के लिए जो पहल की गयी है उसके तहत ही लीलो लाइन निकाली जा रही है। यह लीलो लाइन जनपद के निसाई, नगला अमृत, लुकटपुरा, बसेरी, सिठऊपुर कुर्मी, सिरोली, बीसलपुर, कन्हऊ याकूबपु...