नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते बारिश भी देखने को मिली है। हालांकि, दिल्ली में आज साफ आसमान रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध या स्मॉग छाया रहा। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17-19 डिग्री के आसपास रहेगा। हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 8-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) की चेतावनी है। बिहार में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम वर्षा संभव है। बाकी राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्रों (असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश) में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है। दक्षिणी राज्यों में मौसम सामान्य...