लखनऊ, अगस्त 31 -- फोटो लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। सावधान सीवर खुला है, नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं पर नाटक लेखक के के अग्रवाल ने बड़ा कटाक्ष किया है। इन्दिरा नगर स्थित अलग दुनिया कार्यालय में रविवार को इस नाटक का पाठ किया गया । एक सीवर खुले होने के कारण क्या क्या दिक्कत होती हैं तथा कमी बार जान लेवा भी हो जाता है। खुले हुए सीवर पर मीडिया व राजनेताओं की गंदी राजनीति की मंशा पर भी नाटक इशारा करता है। नाट्य पाठ के दौरान शहर के बहुत से रंगकर्मी मौजूद रहे। नाटक का पाठ वरिष्ठ रंगकर्मी बिपिन कांत, भानु प्रकाश पाण्डेय एवं नाटक के लेखक के के अग्रवाल ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी मृदला भारद्वाज, गोपाल सिन्हा, प्रणव द्विवेदी, सुनील पटेल, शोभित यादव, डा फैयाज अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...