हमीरपुर, नवम्बर 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। डायबिटीज डॉक्टरों की नजर में साइलेंट किलर, कब हुआ पता नहीं चला और जब तक होश आया तब तक बात जान पर बन आई। डायविटीज के मरीजों की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है। 30 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुषों में बीते अक्टूबर माह में 1775 डायविटीज के केस निकले हैं, जो आंकड़ों के लिहाज से किसी भी बीमारी पर भारी हैं। औसत देखें तो रोज 20 से 30 डायविटीज के मरीज निकल रहे हैं, जो स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता की बात है। सबसे तेजी से फैलने वाला रोग बना डायविटीज गैरसंचारी रोगों (एनसीडी) में सबसे तेजी से फैलने वाला रोग बन चुका है। इनके मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। जनपद में जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी और सब सेंटर में डायविटीज की जांच की सुविधा है। सीएचओ नियमित तौर पर अपने सब सेंटरों में 30 साल से ऊ...