मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी। शहर के श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार और जिला स्वास्थ समिति से मनीष कुमार मिश्रा और वीरेंद्र कुमार जायसवाल उपस्थित थे। उन्होंने एड्स पर अपनी बातें रखीं और विद्यार्थियों को इससे संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की की गई और उसके बाद बच्चों के साथ मनोरंजक तरीके से प्रश्नोत्तरी की गई जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ नवल किशोर बैठा ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित कुमार सातनकर ने एड्स को लाइलाज बीमारी बताते हुए कहा कि इससे बचने का उपाय सावधानी ही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेश नारायण , डॉ मनीष कुमा...